नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे को धार देनी शुरू कर दी है। पार्टी का कहना है कि देश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है, पर केंद्र सरकार बेरोजगारी की समस्या को सुलझाने के बजाय जनता का ध्यान भटकाने में लगी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच चुकी है। 'एक्स' पर पोस्ट कर कांग्रेस नेता ने कहा, पिछले 11 वर्षों के कुशासन में सभी वर्गों पर मार पड़ी है। छात्र, युवा, किसान, मजदूर, कामगार, दुकानदार, कर्मचारी, व्यापारी-एक भी वर्ग इस सरकार से खुश नहीं है। जयराम रमेश ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत लगातार गिर रही...