लातेहार, जून 18 -- बारियातू,प्रतिनिधि। केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर संकल्प सभा का आयोजन मंगलवार को किया गया। संकल्प सभा कार्यक्रम का नेतृत्व जिप सदस्य रमेश राम ने किया। जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल नाथ शाहदेव ने संकल्प सभा का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि शाहदेव ने उपस्थित भाजपाइयों को सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के विकास कार्यों से अवगत कराया। अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने बीते 11वर्षों में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के मार्ग पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इसके ठीक पूर्व...