बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार के विकास को मिल रही रफ्तार : श्रवण कहा-26 हजार करोड़ के बजट से बिहार को मिलेगी नई ऊंचाई बिहार में बनेगा पूर्वी भारत का पहला खाद्य प्रसंस्करण केंद्र राजद शासन में जंगलराज, अब विकास की राह पर बिहार फोटो : मंत्री पीसी : बिहारशरीफ परिसदन में रविवार को प्रेस वार्ता करते मंत्री श्रवण कुमार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ परिसदन में एनडीए नेताओं के साथ केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बिहार के लिए किए गए प्रावधानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के आर्थिक विकास को नई गति देगा और विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने बताया कि 26000 करोड...