धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया की हजारीबाग मंडल की आमसभा सह चुनाव बैठक रविवार को बेकारबांध में आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा शामिल हुए। सम्मेलन में विधायक ने एलआईसी अभिकर्ताओं की समस्याओं को भारत सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। बैठक में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी शंकर शुक्ला और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे आदि शामिल थे। सम्मेलन में मौजूद फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी शंकर शुक्ला ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ और अभिकर्ताओं की मांगें पूरी कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। उन्होंने मांग रखी कि एलआईसी प्रबंधन का क्लॉ बैक वापस हो, कमिशन कटौती बंद की जाए, बीमाकर्ताओं को अधिक बोनस मिले, पीएफ-पेंशन लागू किया जाए और जीएस...