धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद, प्रमकुख संवाददाता लेबर कोड के खिलाफ सीटू की ओर से उप मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) कार्यालय धनबाद में 19 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रिक्रिएशन क्लब कोयलानगर में आयोजित सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) जिला कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सीटू राज्य सचिव मानस चटर्जी ने कहा कि मजदूर विरोधी चार संहिता वाले श्रम कानून की अधिसूचना जारी होते ही श्रमिक वर्ग हाशिए पर आ गए हैं। मजदूरों के लंबे संघर्ष के बाद मिले 29 संहिता वाले श्रम कानून को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया और कॉरपोरेट निर्देशित चार लेबर कोड बना दिया। यह कानून वेतन वृद्धि, बोनस, सामाजिक सुरक्षा सहित मजदूर अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन-हड़ताल और यूनियन करने का अधिकार समाप्त कर देगा। मजदूरों को फिर से गुलाम बनाया जाएगा। इसलिए चार लेबर कोड...