बस्ती, दिसम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। सेवानित्त कर्मचारी शिक्षक एवं पेंशनर्स एसो. की जनपद इकाई की बैठक कलेक्ट्रेट में स्थित पेंशनर कक्ष मे जिलाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के नोटिफिकेशन में पेंशनरों का क्लाज शामिल न किए जाने से देशभर के पेंशनरों में नाराजगी है। इसको लेकर अखिल भारतीय राज्य सरकार पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर 15 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन सभी जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। इसी क्रम में एसो. बस्ती शाखा की ओर से कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा जाएगा। नरेंद्र बहादुर उपाध्याय ने कहा कि यह धरना-प्रदर्शन तब तक जारी रहेंगे जब तक सरकार 8वें वेतन आयोग के नोटिफिकेशन में ...