लोहरदगा, दिसम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से वह जो कुछ भी करते हैं और जो नीति लागू करते हैं वह नेहरू-गांधी के इर्द-गिर्द घूमती है। स्थिति यह है कि वह सच्चाई के साथ नहीं चलते इसलिए वह ऐसे है। हमारी राष्ट्रीय विरासत देश के पास ही रहेगी। संसद में वायु प्रदूषण पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन लोग इस प्रदूषण वातावरण में रहने को मजबूर है। सरकार ने इस पर कभी कोई चिंता नहीं व्यक्त नहीं की है। हमारे पास एक रोडमैप और योजना होनी चाहिए कि हमें क्या उपाय करने होंगे ताकि हम प्रदूषण को नियंत्रित कर सके और भविष्य में लोगों के लिए बेहतर वातावरण सुनिश्चित कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...