कोटद्वार, फरवरी 22 -- यूएफबीयू के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर समस्त बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि प्रदर्शन समीक्षा और पीएलआई पर हाल में जारी डीएफएस के उन निर्देशों को तत्काल वापस लिया जाय जो कि नौकरी को खतरे में डालते हैं और कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच भेदभाव पैदा करते हैं। शुक्रवार देर शाम को विभिन्न बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी बदरीनाथ मार्ग स्थित पीएनबी के सामने एकत्रित हुए। इस दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रही है। कहा कि कर्मियों की प्रमुख मांगे कई सालों से लंबित है। कर्मचारियों ने पांच दिवसीय कार्य सप्ताह करने, एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने, बैंकों में कर्मच...