रिषिकेष, नवम्बर 26 -- किसान आंदोलन की पांचवी वर्षगांठ पर बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि किसान आंदोलन के पांच वर्ष बाद भी एमएसपी, ऋणमाफी सहित अन्य मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है। बुधवार को माजरीग्रांट गांव में डोईवाला क्षेत्र के किसान एकत्रित हुए। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि कहा कि दिल्ली बार्डर पर बीते वर्ष 380 दिनों तक चले किसान आंदोलन को केंद्र सरकार द्वारा लंबित मांगों पर समिति गठन के लिखित आश्वासन के बाद स्थगित किया गया था, जिसका अभी तक पालन नहीं हुआ है। कहा कि पिछले पांच...