सहारनपुर, नवम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी ऐसोसिएशन की जनपदीय कार्यसमिति की बैठक भूतेश्वर इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा पर हर्ष जताया गया और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान सुविधाएं एवं भत्ते दिए जाने की मांग की गई। अखिल भारतीय मंत्री धर्मेंद्र धवलहार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे लाखों कर्मचारियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। अखिल भारतीय कार्यसमिति सदस्य तरुण भोला ने कहा कि राज्य कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान भत्ते और सुविधाएं दी जानी चाहिए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की भी मांग की। तरुण भोला ने बताया कि आगामी ...