बेगुसराय, फरवरी 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। केंद्र सरकार के आम बजट पर सीपीआई व कांग्रेस के नेताओं ने निराशा जाहिर की। सीपीआई के जिला मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि इस बजट में बिहार के पैकेज को दरकिनार किया गया। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार, ग्रामीण विकास, नगर विकास सभी में पिछले साल की बजट के हिसाब से कटौती कर दी गई है। बजट से कॉरपोरेट जगत की बीमा कंपनियों को बढ़ाने का अवसर दिया है। बिहार को लुभाने के लिए जो आज से 09 वर्ष पहले विशेष वित्तीय सहायता की प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी। लेकिन आज तक लागू नहीं हुआ। उसी को पुनः बजट में दोहराया गया है। यह स्पष्ट करता है कि बिहार के लिए जो विशेष पैकेज की मांग लगातार उठती रही है उसको झांसा देकर मुख्यमंत्री को लुभाने का प्रयास किया गया है। इस बजट में बिहार के पिछड़ेपन को कोई मह...