रांची, सितम्बर 19 -- रांची। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत पल्लव को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजीआई) नियुक्त किया है। अब वे केंद्र सरकार के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में पक्ष रखेंगे। केंद्र के कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस संबंध में अनुमित दे दी है। प्रशांत पल्लव की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है, जो एक नवंबर को या उसके बाद कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। केंद्र के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अंतर्गत कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया है। इससे पहले अधिवक्ता प्रशांत पल्लव को केंद्र सरकार ने सहायक सॉलिसिटर जनरल बनाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...