चाईबासा, जून 9 -- चाईबासा। हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम रुईया में सुखदेव खंडायत की अध्यक्षता में केंद्र सरकार की 11 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर ग्रामीणों संग बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद उपस्थित थे। उन्होंने देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 11 साल में की गई जनहित कल्याणकारी योजनाएं नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लिया है। आज उसी का ही नतीजा है कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरी है l मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया है। जम्मू कश्मीर से 370 धारा को हटाकर जम्मू कश्मीर में शांति बहाल करने के महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुस्लिम महिलाओं के हक और अधिकार के लिए तीन तलाक कानून ...