फरीदाबाद, जून 16 -- नूंह। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने सोमवार को नूंह के लघु सचिवालय में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा, योजनाओं और विकास कार्यों को समर्पित है। प्रदर्शनी में वर्ष 2014 से 2025 तक की मोदी सरकार की विकास यात्रा, जनकल्याणकारी योजनाओं और सुधारों की जानकारी आमजन को दी जा रही है। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि भारत अब आर्थिक रूप से दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि देश में अब 150 एयरपोर्ट हैं, जिससे आमजन की हवाई यात्रा सुलभ हुई है। मंत्री ने महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्शन, खेलों में भारत की उपलब्धियों और युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल्द नए...