देवघर, दिसम्बर 28 -- देवघर परिसदन में रविवार को बरनवाल समाज के प्रतिनिधियों ने झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग अयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही केंद्र सरकार की सूची में बरनवाल जाति को शामिल करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर बरनवाल समाज द्वारा यह मांग किया गया कि झारखंड की सूची में बरनवाल जाति का ओबीसी की सूची में नाम है, किंतु केंद्र सरकार में नहीं रहने से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग अयोग के अध्यक्ष ने कहा कि बरनवाल जाति का मुद्दा मेरे संज्ञान में है। जल्द ही इस मामले का निदान निकालने का सार्थक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष से मिलने वालों में श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह जेएमएम के केंद्रीय ...