कुशीनगर, जून 22 -- कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के बरवा टोला में भाजपा के पटहेरवा के मंडल उपाध्यक्ष संतोष कुमार गोंड के दरवाजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं की जानकारी हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास राय ने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने तेज गति से विकास किया है। सरकार की प्राथमिकता रही है कि गरीब, किसान और मजदूर को सीधा लाभ मिले। आज हर योजना का असर गांव-गांव तक दिख रहा है और जनता स्वयं इनका लाभ उठा रही है। मंडल उपाध्यक्ष संतोष कुमार गोंड ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं केवल कागजों में नहीं रहीं, बल्कि वास्तव में लोगों के ...