भभुआ, मई 21 -- बेलांव के जनप्रतिनिधि भवन में हुई बैठक में लिया गया निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांगठनिक मुद्दों व लोगों को जोड़ने पर की चर्चा (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव के जनप्रतिनिधि भवन में भाजपा की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की। इस दौरान संगठन की मजबूती, पार्टी से आमजनों को जोड़ने, सदस्य बनाने, सरकार की योजनाओं व किए जा रहे विकास के बारे में आमजनों को जानकारी देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। आगामी विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए अभी से कार्यकर्ताओं को जुट जाने की अपील की गई। बैठक में सैनिकों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद के विरुद्ध की गई ठोस कार्रवाई की सराहना की गई। बूथ शक्तिकरण अभियान चलाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जन-जन को बताने का निर्णय लिया गया, ताकि लोग जा...