गढ़वा, फरवरी 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। केंद्रीय बजट 2025 को लेकर परिचर्चा का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय पिंडरा में किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि मोदी सरकार का बजट 2025 पूरी तरह से जनहित में आया है। केंद्र सरकार का बजट से सामान्य जन को काफी लाभ होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्रीकांत दुबे ने कहा कि मोदी सरकार ऐतिहासिक बजट लाई है। उससे आम आदमी को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य और महिलाओं के उत्थान के लिए बजट में खास प्रावधान किया गया है। मोदी सरकार ने देश हित में बजट बनाकर जनहित में बड़ा काम किया है। पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि मोदी सरकार का बजट गरीबों के उत्थान के लिए लाया गया बजट है। देश को पहली बार जनहित में काम करने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र म...