मुंगेर, अगस्त 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि केंद्रीय व स्थानीय मांगों को लेकर कल से तीन दिवसीय ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) का 130वां सेंट्रल कॉउंसिल मीटिंग नेहाटी रेलवे कम्युनिटी हॉल, कोलकाता में होने जा रहा है। इसमें ईस्टर्न रेलवे के करीब 42 ईआरएमयू ब्रांच के सैकड़ों केंद्रीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे। वहीं जमालपुर वर्कशॉप शाखा, ईआरएमयू के तीन दर्जन पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना होंगे। इससे पूर्व जहां सेंट्रल कॉउंसिल मीटिंग की सफलता को लेकर जमालपुर वर्कशॉप, डीजल शेड व स्टेशन परिसर में ईआरएमयू वर्कशॉप और ईआरएमयू ओपन लाइन के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया, वहीं ईआरएमयू कार्यालय में एक बैठक आयोजित अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया। बैठक की अध्यक्षता ईआरएमयू, कारखाना शाखा के सचिव परमानंद कुमार...