मुंगेर, फरवरी 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि एआईआरएफ एवं ईआरमएयू केंद्र के संयुक्त आह्वान पर शुक्रवार को भारतीय रेलवे में केंद्रीय मांगों को लेकर आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), शाखा वर्कशॉप जमालपुर एवं ईआरएमयू ओपन लाइन, जमालपुर की ओर से अलग अलग समय में विरोध प्रदर्शन व जुलूस निकाली गयी। ईआरएमयू जमालपुर वर्कशॉप के हजारों कार्यकर्ता हाथों में बैनर, झंडा और पोस्टर लिए आक्रोशा रैली का शुभारंभ किया। तथा वर्कशॉप के बीएलएसी शॉप, क्रेन शॉप, डब्लूआरएस शॉप वन, टू, थ्री और फोर सहित अन्य शॉपों में भ्रमण किया, तथा रेलकर्मियों के साथ आवाज बुलंद की। आक्रोश रैली का नेतृत्व एआईआरएफ के वर्किंग मेम्बर वीरेंद्र प्रसाद यादव, शाखा सचिव सह केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप किया। वहीं कारखाना हेल्थ य...