धनबाद, मई 21 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौंरा ऑफिसर क्लब में मंगलवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन भौंरा शाखा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में जिले के सभी क्षेत्र के कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर यूनियन के महामंत्री एके झा ने कहा कि मजदूरों को सही हक दिलाने के लिए ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने निजी कोल कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया था। लेकिन आज देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही कोल इंडिया को फिर से निजीकरण किया जा रहा है। चालू खदानों को बंद कर अपने चहेतों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से कंपनी को खुलेआम बेचा जा रहा है। मोदी ...