रामगढ़, मई 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि जाति जनगणना के निर्णय से विभिन्न जातियों के आंकड़े और उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति जानने में मदद मिलेगी। यह विभिन्न समुदायों और जातियों से संबंधित लोगों के कल्याण के लिए सरकार की पहल आधार बन सकता है। यह केंद्र सरकार का सराहनीय कदम है। यह बात शनिवार को उत्तम पासवान जिला अध्यक्ष अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा आजसू पार्टी ने कही। उन्होंने कहा कि इस फैसले से एससी और एसटी के आंकड़े भी सबके सामने होंगे। एससी एसटी और ओबीसी की कहां पर क्या स्थिति है, वह किस परिस्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं। यह सभी देशवासियों के सामने होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य से भी आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो भी जाति जनगणना की मांग लगातार कई मंचों से करते आ रहे हैं। इस मांग को केंद्र सरकार तक सुप्रीमो ने पहुंचने का प्रयास कि...