धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल की धनबाद इकाइयों (1, 2, 3, 4), वेतन बचत योजना प्रकोष्ठ और गोविंदपुर इकाई का संयुक्त वार्षिक सम्मेलन रविवार को जोड़ाफाटक रोड स्थित आईसीए हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने की। सम्मेलन में सरकार की जनविरोधी नीतियों, विशेषकर सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निजीकरण, श्रम कानूनों में बदलाव और सार्वजनिक संपदाओं को पूंजीपतियों के हवाले करने की नीतियों का विरोध किया गया। संघ के महामंत्री जगदीश चंद मित्तल ने कहा कि सरकार संसद के आगामी सत्र में बीमा कानून संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी में है। इसके तहत बीमा अधिनियम 1938, जीवन बीमा निगम अधिनियम 1956 और आईआरडीए अधिनियम 1999 में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने एलआईसी में ऑफर फॉर सेल के जरिए 6.5 प्रतिशत हिस...