चंदौली, जुलाई 14 -- चंदौली। उत्तर प्रदेश किसान न्याय मोर्चा की कैंप कार्यालय पर रविवार को शमीम अहमद मिल्की के अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें संगठन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया गया। वहीं 15 जुलाई को दोपहर 2 बजे से मुगलसराय रिक्शा स्टैंड पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता हरवंश सिंह का जन्म दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से लोगों का मतदान करने का अधिकार छिनने का प्रयास कर रही है। बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान में कहा कि जो भी भारत में पैदा होगा। उसे भारत का नागरिक माना जाएगा और 1950 में वही संविधान लागू किया गया। अब मौजूदा सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से तरह-तरह के कागजात प्रमाण पत...