कोडरमा, जुलाई 21 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। मेरा युवा भारत और समर्पण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मधुबन पंचायत भवन में सरकारी योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न प्रखंडों से आए युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और युवाओं से कहा कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ ग्रामीणों को भी इसके बारे में जागरूक करें। प्रशिक्षक सुजीत कुमार ने वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जल जीवन मिशन, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और सावित्रीबाई फुले योजना की जानकारी दी। प्रशिक्षक सौरभ शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना, विश्वकर्मा योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजन...