लातेहार, फरवरी 2 -- लातेहार, संवाददाता। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में पेश किए गए आम बजट वर्ष 2025-2026 ई पर लातेहार जिला के लोगों ने विभिन्न तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं। पेश बजट को किसी ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सार्थक कदम बताते अधिकांश ने सराहना की है तो वहीं कुछ ने बजट को सिर्फ और सिर्फ लोकलुभावन करार देते जमकर आलोचना की है। बजट में गरीब, महिला,युवा और अन्नदाता किसानों के हितों को खास ख्याल रखा है। उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बजट में कई नई योजनाओं को शुरू करने का प्रावधान है। इससे सीधे तौर पर विकसित भारत की झलक दिखाई पड़ती है। अर्जुन कुमार ने कहा कि पेश बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए अधिक आवंटन,बुनियादी ढांचे को बढ़ावा,टैक्स सुधार, कौशल स...