धनबाद, दिसम्बर 12 -- चासनाला, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान (मोनेट) वाशरी के गेट समक्ष गुरुवार को मजदूरों ने केन्द्र सरकार के नये श्रम कानून के विरोध में बीसीकेयू के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू नेता सबूर गोराई ने कहा कि केंद्र सरकार की 4 लेबर कोड कानून मज़दूर विरोधी है। यह कानून मज़दूरों से उनका उनका हक छीनने वाला कानून है। जिसका बीसीकेयू पुरजोर विरोध करता है। केंद्र सरकार को इस काले कानून को वापस लेना होगा। कहा कि प्रबंधन द्वारा प्लांट का ट्यू स्टेकर भर जाने के कारण दो दिन प्लांट बंद रहा। जहां प्रबंधन के प्लांट बंद कर दिया। ट्यू स्टेकर फूल होना मज़दूरों की गलती नही बल्कि प्रबंधन इसका जिम्मेवार है। इसलिए प्रबंधन मज़दूरों को उनका वेतन भुगतान करे। कहा कि प्रबंधन वर्षो से स्लरी उठाव बं...