मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ/मोदीपुरम। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि केंद्र सरकार का बजट ऐतिहासिक है। मध्य वर्ग का जितना ध्यान बजट में रखा गया है इससे पहले कभी नहीं रखा गया। अब हर माह एक लाख रुपये वेतन पाने वाला व्यक्ति टैक्स फ्री हो गया है। शुक्रवार को पार्टी नेतृत्व की ओर से बजट पर राय रखने के लिए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मेरठ पहुंचे। आईआईएमटी माल रोड पर बजट संगोष्ठी व केंद्रीय बजट पर पत्रकार वार्ता में शामिल हुए। उन्होंने केंद्रीय बजट में मिली लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा 12 लाख तक आय वाले वेतनभोगी करदाताओं को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा, जो 75,000 रुपये की मानक कटौती के कारण 12.75 लाख रुपये हो जाएगी। आयकर स्लैब दरों में भी बदलाव किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत दी गई है। ब्याज से...