उन्नाव, मई 4 -- सफीपुर/बांगरमऊ। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने शनिवार को नगर के मोहल्ला न्यू कटरा स्थित आरडीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रीय जनगणना में जाति गणना कराए जाने के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि हम सब शपथ लें कि पालिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे और गंगा सहित सभी प्राकृतिक नदियों को स्वच्छ रखेंगे तथा वृक्षारोपण कर प्रदूषण से वायुमंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। प्रबंध निदेशक प्रमोद कुमार सैनी और सरोज सैनी ने मंत्री श्रीमाली को चांदी का मुकुट और माला पहनाकर अभिनंदन किया। सफीपुर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली का प्रथम बार नगर आ...