लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल अभिनंदन मथुरा में आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री केंद्र सरकार सुबोध कांत सहाय ने की। संयोजक वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एके श्रीवास्तव व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनैतिक प्रकोष्ठ प्रदीप माथुर रहे। बैठक में केंद्र सरकार पर देश के 15 करोड़ कायस्थ बिरादरी की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा गया कि देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वाली कायस्थ बिरादरी जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व केंद्रीय कैबिनेट में होता रहा, अब भाजपा की केंद्र सरकार की मोदी कैबिनेट में उपेक्षा की शिकार है और कोई भी कायस्थ मंत्री नहीं है। बैठक में प्रत्येक प्रदेशों में कायस्थ समाज की मज़बूती के लिए विचार रखे गये। साथ ही जातिगत जनगणना के लिए कह...