छपरा, जून 5 -- छपरा, एक संवाददाता। जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने बिहार को मजदूरों का मॉडल बना दिया है। विकास के मामले में दोनों सरकारों ने ईमानदारी से काम नहीं किया। बिहार बदलाव यात्रा के दूसरे चरण के शुभारंभ करने से पहले वे छपरा के सर्किट हाउस में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। बिहार में इस बार परिवर्तन की लहर है। आपको जो प्रत्याशी पसंद हो उसे वोट करें ताकि बिहार में बदलाव हो सके । प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर और मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वे साबित करें कि वे मानसिक रूप से स्वस्थ हैं। अगर यह सच्चाई नहीं होगी तो मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें। उधर नगरा प्रखंड के अरवा गांव में अपने जनसंप...