मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रामदयालुनगर स्थित आर्य सभागार में रविवार को बोचहां के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि गन्ना मंत्री संजय पासवान ने कहा की रामविलास पासवान हमेशा गरीब, पिछड़ों की चिंता करते थे। उन्हीं के नक्शेकदम पर लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चलते हैं। वे पलायन रोकने के प्रति संकल्पित है। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को विकसित राज्य में शामिल करेगी। मौके पर विधायक बेबी कुमारी ने अपनी पंचवर्षीय योजना से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने मुशहरी प्रखंड का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर करना मुख्य एजेंडा बताया। विधायक ने कार्यकताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्मृतिशेष रामविलास पासवान, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्...