समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- समस्तीपुर। जिले के दस विधानसभा में से सात पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। इसमें पांच सीट पर जदयू व दो पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया। वहीं महागठबंधन तीन सीट पर सिमट कर रह गई। स्थिति यह रही कि सात सीट पर किस्मत आजमा रही राजद को दो सीट पर संतोष करना पड़ा। वहीं सीपीआईएम के खाते में एक सीट मिला। कांग्रेस का इस बार भी जिले में खाता नहीं खुल सका। केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व जीत के लिए बनायी गयी रणनीति ने बड़ी सफलता दिलायी। पिछले बार पांच सीट पर एनडीए को दो सीट की बढ़त मिली। वोटों में सेंधमारी भी एक बड़ा कारण रहा जिससे सात सीट पर एनडीए ने कब्जा किया। मतदान के दौरान गांवों में मतदान करने के लिए आने महिलाओं ने यह संकेत देने में कोई गुरेज नहीं किया कि वे राजय सरकार की योजनाओं से प्रभावित हैं और उसी कारण मतद...