अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्र व राज्य की 1.11 लाख फर्में जांच के दायरे में आ गई हैं। अलीगढ़ जोन के पांच जिलों में एक लाख से अधिक फर्मों की जांच होगी। खंडवार जांच के लिए अफसरों को जिम्मेदारी दी जा गई है। पांच सौ फर्मों की जांच भी हो चुकी है। यह ऐसी संदिग्ध फर्में हैं जो कारोबार कर रही हैं, लेकिन टैक्स जमा नहीं कर रही हैं। स्टेट व सेंट्रल जीएसटी की फर्मों का ब्योरा राज्यकर विभाग के पास आया है। अलीगढ़, मथुरा, एटा, कासगंज व हाथरस में को मिलाकर 1.11 लाख डेटा स्टेट जीएसटी के पास आया है। इन फर्मों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। कारोबार करने के लिए फर्मों ने पंजीयन के दौरान जो स्थान दिया है वहां पर कारोबार हो रहा है या नहीं। पोर्टल पर दिखाई दे रहे कारोबार के मुताबिक फर्में रिटर्न दाखिल कर रही हैं या नहीं। कुछ इकाइयां केवल फर्जी आ...