सासाराम, सितम्बर 14 -- डेहरी, एक संवाददाता। शहर के कैनाल रोड स्थित एक हॉस्पिटल सभागार में भाजपा की डेहरी विधानसभा की कार्यशाला सह बैठक जिला उपाध्यक्ष सह डेहरी विधानसभा प्रभारी महेंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुईं। सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर वंदे मातरम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ई. सत्यनारायण यादव ने कहा कि भारत व बिहार सरकार की उपलब्धियों से कार्यकर्ता जनता को जमीनी हकीकत को बताएं। वहीं एनडीए की जीत को सुनिश्चित करने के लिए जनता को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा ने कहा कि हर कार्यकर्ता घर-घर तक संपर्क अभियान कर एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने का कार्य करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की विशिष्ट उपलब्धियां को कार्यकर्ता घर-घर ज...