हापुड़, जुलाई 16 -- राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डा.बबीता सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मेरठ रोड स्थित सिचांई विभाग के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद महिला व बालिकाओं के लिए संचलित योजनाओं की समीक्षा की गई। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डा.बबीता सिंह चौहान ने सबसे पहले पांच बालिकाओं का कन्या पूजन किया। उन्हें उपहार भेंट किए गए। इसके बाद मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत बच्चों को लैपटॉप, प्रमाण पत्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पांच बच्चों को बेबी किट प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होंने महिलाओं को पुष्टाहार वितरित किया। जिन्हें पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। डा.बबीता सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र की मोदी...