हापुड़, जून 30 -- केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं सांसद लोकसभा क्षेत्र अमरोहा कंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता में बैठक आयोजन किया गया। बैठक में बिजली, पानी, सड़क के अलावा पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का मुद्दा छाया रहा। प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जिन योजनाओं को शासन से स्वीकृति प्राप्त है, उसके लोकार्पण और शिलान्यास करने से पूर्व जनपद के जनप्रतिनिधियों को जानकारी अवश्य दी जाए। सांसद अमरोहा कंवर सिंह तंवर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।...