धनबाद, जनवरी 27 -- धनबाद में केंद्र-राज्य की विभिन्न पेंशन योजनाओं के मुकाबले सबसे ज्यादा लाभुक मंईया सम्मान योजना के हैं। गणतंत्र दिवस पर धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम(गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में घ्वजारोहण के बाद यह बात उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अपने संबोधन में कही। उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने परेड का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3,85,886 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है। वहीं केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न पेंशन योजना के तहत 2,44,839 लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के सहयोग से धनबाद जिले को ...