पटना, फरवरी 18 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार केंद्र में बिहार के विकास की चिंता करने वाली सरकार है। यह सरकार महज नारों से नहीं बल्कि नीति और नेतृत्व से राज्य के समेकित विकास को निर्देशित कर रही है। मंगलवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौथी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री 'पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। बिहार के 80 लाख सीमांत किसानों को सीधा लाभ होगा। अब तक राज्य के सीमांत किसानों को इस योजना के तहत 25 हजार करोड़ से अधिक की सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके पहले भी पीएम पिछले साल 19 जून और 13 एवं 15 नवंबर को बिहार के लिए विकास की सौगात लेकर आए थे। चाहे नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन हो, दरभंगा एम्स का शिलान्यास...