अमरोहा, दिसम्बर 6 -- यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई। बोर्ड से जारी 60 परीक्षा केंद्रों की सूची पर तय मियाद 96 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। सबसे ज्यादा शिकायत अधिक दूरी पर विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की मिली है। केंद्रों पर क्षमता से अधिक छात्र आवंटित करने से संबंधित आपत्ति भी हैं। इसके अलावा 30 से अधिक कॉलेज ने परीक्षा केंद्र बनाने के लिए प्रत्यावेदन किया है। अब जनपद स्तरीय समिति परीक्षा केंद्रों पर दर्ज आपत्तियों का निस्तारण करेगी। 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। जिले में 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जिले के 60...