रांची, मई 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी रैंक में इंपैनल किया गया है। इनमें 2004 बैच के दो, 2005 बैच के एक और 2007 बैच के दो आईपीएस शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने रविवार को देशभर से इंपैनल हुए अफसरों को सूची जारी की। जारी लिस्ट के मुताबिक 2004 बैच के आईपीएस में आईजी अभियान के पद पर पदस्थापित होमकर अमोल वेणुकांत, आईजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित प्रभात कुमार और 2005 बैच के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी जो अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है, उन्हें आईजी रैंक में इंपैनल किया गया है। इसके अलावा झारखंड जगुआर आईजी के पद पर पदस्थापित 2007 बैच के आईपीएस अनूप बिरथरे को भी आईजी रैंक में इंपैनल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...