बेंगलुरु, अक्टूबर 17 -- कर्नाटक में चल रही जाति जनगणना को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति के सर्वे में भाग न लेने के फैसले पर तीखा सवाल पूछा है। सिद्धारमैया ने पूछा कि जब कुछ दिनों में केंद्र सरकार जाति जनगणना कराएगी तब क्या वे सहयोग नहीं करेंगे? सिद्धारमैया ने कहा, "यह एक सर्वेक्षण है जो पूरी आबादी को शामिल करके किया जा रहा है। शक्ति योजना के तहत, गरीब और सवर्ण सभी को शामिल किया जाएगा। इसके बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है। सरकार ने विज्ञापनों के जरिए मंत्रियों और मुख्यमंत्री के संदेश लोगों तक पहुंचाए हैं। यह राज्य के सात करोड़ लोगों का सर्वेक्षण है। इस सर्वेक्षण को पिछड़े वर्गों का सर्वेक्षण समझना गलत है। केंद्र स...