दरभंगा, दिसम्बर 8 -- लहेरियासराय। दरभंगा का ऑटोमेटेड फिटनेस जांच केंद्र (एएफएफसी) महीनों से बंद है। फिटनेस जांच केंद्र बंद होने से वाणिज्यिक वाहन का फिटनेस कार्य पूर्ण रूप से बंद है। परिवहन विभाग के मुताबिक किसी व्यावसायिक वाहन का फिटनेस फेल होने पर प्रतिदिन प्रति वाहन 50 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही वाहन जांच के दौरान फिटनेस फेल पाए जाने पर पांच हजार रुपए का पेनाल्टी भी किया जाता है। महीनों से ऑटोमेटेड फिटनेस जांच केंद्र बंद होने के कारण वाहन मालिकों में काफी आक्रोश है। बता दें कि दरभंगा के सोनकी स्थित राजा ऑटोमेटेड फिटनेस जांच केंद्र को फर्जीवाड़े के कारण बंद कर दिया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने जांच केंद्रों के आईडी व पासवर्ड सीज कर दिए हैं। मोर्थ को लंबे समय से सोनकी स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस जांच केंद्रों से...