बहराइच, मई 1 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के गेंदघर परिसर में संचालित वन स्टाप सेंटर का गुरुवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया। बेतरतीब पड़े अभिलेख, भोजन परोसने में देरी व सेंटर में फैली गंदगी को देखकर डीएम के तेवर तल्ख हुए। मौके पर ही केंद्र प्रशासक रचना कटियार को हटाने व जिला प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं। डीएम के रवैए से विभाग में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। डीएम ने कहा कि दायित्व निर्वहन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम मोनिका रानी दोपहर वन स्टाप सेंटर पर पहुंच गई। परिसर में चारों ओर फैली गंदगी पर नाराज हुई। इसके बाद वहां निवासरत महिलाओं से भोजन के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने भोजन न मिलने की बात कही तो डीएम सीधे रसोईघर में पहुंच गईं। केंद्र प्रशासक रचना कटियार को कड़ी फटकार ल...