बदायूं, अक्टूबर 27 -- एमएसपी पर की जा रही धान की खरीद में जमकर गड़बड़झाला किया जा रहा है। क्षेत्र के अर्सिस गांव के किसान ने केंद्र प्रभारी पर धान न लेने और प्राइवेट में बेचने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुये वीडियो वायरल किया। केंद्र प्रभारी ने कहा, किसान के धान में नमी ज्यादा थी, फफूंद लगा हुआ था, जो खरीद मानक के अनुरूप नहीं था। कुंवरगांव क्षेत्र के गांव अर्सिस के किसान आर्येंद्र यादव ने बताया कि वह तीन दिन पहले अपने खेत के धान का सैंपल कुंवरगांव में गंज स्थित यूपी उपभोक्ता सहकारी संघ पर देकर गए थे। उनके धान का सैंपल पास हो गया तो वह शनिवार को अपना धान बेचने के लिए सेंटर पर आए थे। वायरल वीडियो में आरोप लगाया, यहां पर सेंटर प्रभारी राजकमल ने उसको प्राइवेट में धान बेचने की बात कही। कहा कि तुम्हारे धान का रेट 1700-1800 रुपये लग जाएगा। सेंट...