सोनभद्र, दिसम्बर 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। नगवां ब्लाक के खलियारी, वैनी और आमडीह धान क्रय केंद्रों का गुरुवार को एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारियों को प्रतिदिन केंद्र पर उपस्थिति दर्ज करने और नियमित रूप से धान क्रय करने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने खलियारी क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। खलियारी में केंद्र प्रभारी अंतिमा भारती ने बताया कि अब तक 27 किसानों से 2480 कुंतल धान की खरीद हुई है। डिलीवरी शून्य पाई गई। मौके पर किसान अनिल कुमार के लगभग डेढ़ सौ कुंतल की तौल हो रही थी। एडीसीओ सदर ने केंद्र प्रभारी को हिदायत दी कि प्रतिदिन केंद्र पर पूरे समय उपस्थित रहकर नियमानुसार धान क्रय सुनिश्चित करें। वैनी बी-पैक्स पर सचिव उदयशंकर ने 29 किसानों से 2682...