बदायूं, मई 30 -- बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र प्रतिनिधि एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में करायी जाएगी। डीएम अवनीश कुमार राय ने केंद्र प्रतिनिधि एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। इसके साथ ही डीएम ने प्रवेश परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आदेश जारी कर दिया है। बीएड प्रवेश परीक्षा एक जून के लिए दास डिग्री कॉलेज,राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी। इन केंद्रों पर कुल 1,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा से संबंधित तैयारियां डीएम ने पूरी करा ली हैं। डीएम ने परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए केंद्र प्रतिनिधि एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। एसडीएम सदर को दास डिग्री कॉलेज, रा...