सिद्धार्थ, जून 28 -- इटवा। सीएचसी परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का एसडीएम कुणाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह केंद्र खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार का अहम कदम है। बाजार में मिलने वाली दवाओं की तुलना में यहां दवाएं सस्ती दरों पर मिलेंगी। इस दौरान डॉ. वीके सिंह, डॉ. विकास त्रिपाठी, अनिरुद्ध वर्मा आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...