मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित आरडीएस कॉलेज के पास शनिवार को बीपीएससी परीक्षा के दौरान इंट्री को लेकर पटना और सीतामढ़ी के दो परीक्षार्थी उलझ गए। दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। अन्य अभ्यर्थी और केंद्र कर्मी अफरातफरी में इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गेट पर पहले से लंबी लाइन लगी थी। इस बीच दोनों छात्र अंदर जाने को लेकर जिद करने लगे। आरोप है कि लाइन तोड़ने की कोशिश में मामला बिगड़ गया। सूचना मिलते ही थानेदार जय प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे और दोनों को समझा-बुझा कर स्थिति को काबू में किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...