नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत अतिरिक्त 1.41 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत स्वीकृत आवास इकाइयों की कुल संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय बुधवार को आवास एवं शहरी मामलों के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला की अध्यक्षता में केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति (सीएसएमसी) की बैठक में लिया गया। पीएमएवाई-शहरी-2.0 योजना 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, मेघालय, हरियाणा, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को कवर करती हैं। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को घरों में रहने वालों...